यूपी 65। निखिल सचान। पुस्तक समीक्षा

कहानी: 3.5/5
पात्र: 3.5/5
लेखन शैली: 4/5
उत्कर्ष: 4/5
मनोरंजन: 4/5

“वाह जी वाह! एक गुलजार साहब हुए हैं। और एक हुए हैं अमित कुमार पांडे। इतिहास में आज तक का सबसे दर्द भरा ब्रेक अप लेटर गुलजार साहब ने लिखा— ‘मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है’। और उसके बाद पांडे जी ने लिखा – ‘मेरा सात सौ पिचहत्तर रुपिया, तुम्हारे पास पड़ा है, वो भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो’, मैंने कहा।”

निखिल सचान, यूपी 65

निखिल सचान नई हिंदी के उभरते हुए कथाकार हैं और अपनी पहली पुस्तक के प्रकाशन के साथ ही वह एक लोकप्रिय और सफल उपन्यासकार के रूप में स्थापित हो चुके हैं। वह आई.आई.टी. और आई.आई.एम. के पूर्व छात्र रहे हैं। उनके उपन्यास ‘यूपी 65’ का प्रकाशन सन् 2017 में हुआ था जबकि इससे पूर्व उनकी दो पुस्तकें ‘नमक स्वादानुसार’ और ‘जिंदगी आइसपाइस’ प्रकाशित हो चुकीं हैं जो विगत वर्षों में हिंदी की सर्वाधिक बिकने वालीं पुस्तकों में से हैं।

‘यूपी 65’ आई.आई.टी. बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित उपन्यास है जो 12 खंडों में विभाजित है। इन सभी खंडों के अनेक उपशीर्षक हैं। प्रथम दृष्टि में तो ये अटपटे उपशीर्षक कौतूहल उत्पन्न करते हैं परंतु उपन्यास पढ़ने के पश्चात यह अपनी सार्थकता स्वतः सिद्ध कर देते हैं।

जहां तक इस उपन्यास के कथानक का प्रश्न है यह आई.आई.टी. बनारस में देश के कोने-कोने से आए विद्यार्थियों को केंद्र में रखकर रचा गया है। उपन्यास के प्रथम दो खंडों में उपन्यासकार ने छात्रों के परस्पर परिचय, कॉलेज परिसर में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की रैगिंग के अतिरिक्त, छात्रावास के कमरा नंबर 16 के छात्रों की मौज मस्ती तथा उनके आचार-विचार आदि का वर्णन किया है।

अगले खंडों में बीएचयू के कुलपति के परिचय के साथ-साथ परिसर में कबाड़ी बाबा के नाम से प्रख्यात एक ऐसे व्यक्ति का चित्रण किया गया है जो छात्रों की उचित-अनुचित सभी ज़रूरतों को पूरा करता है। उसके पास परिसर के प्रोफेसरों, कर्मचारियों और छात्रों का पूरा कच्चा चिट्ठा रहता है। इसके अतिरिक्त बनारस के मुमुक्षु भवन, अस्सी घाट आदि की भी उपन्यास में विशेष रूप से चर्चा की गई है। आगे के खंडों में कॉलेज में छात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था, छात्रावास में छात्रों की दिनचर्या, उनकी चर्चा के विषय, छात्र-छात्राओं की मित्रता आदि के दृश्य देखने को मिलते हैं।

इसके बाद उपन्यास के प्रमुख पात्र निशांत और शुभ्रा की मित्रता, उनकी परस्पर नोकझोंक, परीक्षा की तैयारी, परीक्षा के लिए अस्सी पर्सेंट उपस्थिति की अनिवार्यता, इसके विरुद्ध छात्रों का पेन-डाउन मूवमेंट की तैयारी करना, नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन, छात्र राजनीति और उसमें निशांत अर्थात नायक का विशेष रूप से सक्रिय होना दर्शाया गया है।

अनेक घटनाओं के पश्चात निशांत का विश्वविद्यालय से निष्कासन और छात्र विरोध तथा मेधावी छात्र होने के कारण प्राध्यापकों का समर्थन मिलना और निशांत का हॉस्टल लौट आना आदि जैसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। संक्षेप में यही उपन्यास का कथानक है। कथानक में कसावट उपन्यास की सबसे बड़ी विशेषता है क्योंकि यह कहीं भी बोझिल और शिथिल नहीं है।

‘यूपी 65’ उपन्यास में पात्रों की संख्या अधिक है परंतु यह उपन्यास की आवश्यकता है क्योंकि इसके अभाव में बनारस और आई.आई.टी. बी.एच.यू. का पूरा खाका खींचना असंभव ही था। इस उपन्यास के मुख्य पात्र निशांत, शुभ्रा, प्रसाद, मोहित, अमित, श्रद्धा सिंह, वि.वि. के उपकुलपति, कबाड़ी, मुमुक्षु आश्रम के भैरव नाथ आदि हैं।

विवि परिसर से जुड़े हुए देश के विभिन्न प्रांतों से आए छात्रों की बोली, वेशभूषा, मन:स्थिति आदि एकता में अनेकता प्रस्तुत करते हैं। पात्रों के चयन में उपन्यासकार ने बहुत सावधानी बरती है। प्रत्येक पात्र का उपन्यास में अपना एक विशेष स्थान है और यह कहानी को चरमोत्कर्ष तक पहुंचाने में सहायक है। पात्रों के माध्यम से ही उपन्यासकार ने छात्रों और प्रोफेसरों की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत की है और हमारी शिक्षा प्रणाली तथा परीक्षा प्रणाली की पोल खोल कर रख दी है।

पात्रों की अधिक संख्या पाठकों में उलझाव उत्पन्न नहीं करती है वरन कथानक को पूर्णता की ओर अग्रसर करती है। उपन्यासकार निखिल सचान उत्तर प्रदेश से हैं तथा उपन्यास के कुछ पात्र जैसे निशांत कानपुर और अमित इलाहाबाद से है अतः यह दोनों जिस भाषा का प्रयोग करते हैं वह हिंदी है। परंतु दोनों शहरों में बोली जाने वाली भाषा की विविधता को बहुत सुंदरता से दर्शाया गया है। संवाद-योजना परिपक़्व है और पात्रों के व्यक्तित्व प्रकाशन में पूर्णत: समर्थ है।

‘यूपी 65’ में हिंदी भाषा के विविध रूप दिखाई देते हैं। इसमें विभिन्न प्रांतों की बोली के सुंदर उदाहरण देखने को मिलते हैं। जहां तक कानपुर इलाहाबाद और बनारस की बोली का प्रश्न है तो इनमें गालियों की भरमार है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे गालियों के बिना बात करना इन लोगों के लिए असंभव है। लोक जीवन में प्रयुक्त होने वाले शब्द जैसे गड्ड-मड्ड, बागड़-बिल्ले, लभिड़, पंगा, झपड़िया, भोकाल, भैरंट, बकर-पुराण, रट्टा मारना, जिजियाने लगना, बिदक गए आदि शब्दों का बहुत सुंदर प्रयोग किया गया है। यदि उत्तर भारतीय हिंदी के शब्द विशेष जैसे खा-खू, लड़-भिड़, चाय-वाय जैसे शब्द भी भाषिक सौंदर्य में वृद्धि करते हैं।

इसके अतिरिक्त अंग्रेजी शब्द जैसे रैपिड फायर, टॉपर, केचप, शेयर, रूममेट, कॉकटेल, चैप्टर, डिफेंड, जीनियस तथा उर्दू शब्द जैसे खुराफाती, हिदायत, तालीम, शगल, सुकून आदि के साथ-साथ तद्भव जैसे र एडमीसन, आसिरबाद आदि का प्रयोग भी पात्रों के अनुसार किया गया है। भाषा में अर्थ गत सौंदर्य की वृद्धि के लिए आंखें चमक गई, अंधेरे में मोमबत्ती खोजना, पेट पकड़कर हंसना आदि मुहावरों का भी उपन्यास में प्रयोग किया गया है। शिक्षित व्यक्तियों द्वारा पूरे-पूरे अंग्रेजी वाक्यों का प्रयोग उपन्यास को वास्तविकता प्रदान करता है।

उपन्यास ‘यूपी 65’ बनारस के आई.आई. टी. परिसर से प्रारंभ होता हुआ अनेक घटनाक्रमों से गुज़रते हुए अंततः अभीष्ट उद्देश्य तक पहुंचने में समर्थ है। यह एक मनोरंजक उपन्यास ना होकर यथार्थपरक उपन्यास है, जिसमें मध्यमवर्गीय माता-पिता की संतान के प्रति चिंताएं, तो संतान की इच्छाओं और रुचिओं के साथ साथ अनेक विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दर्शाया गया है, फिर भी कुछ पात्र और घटनाएं उपन्यास को मनोरंजक बनाते हैं।

कहानी और पात्रों के साथ लेखक ने पूर्ण न्याय किया है। कैंपस की वास्तविक स्थिति के साथ – साथ प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का उपन्यासकार ने पूरी ईमानदारी से चित्रण किया है। उनकी यही ईमानदारी प्रभावित करती है।

मेरे विचार से उपन्यासकार ने जिस गाली बहुल भाषा का प्रयोग किया है उसे थोड़ा सभ्य बनाया जा सकता था। उपन्यास के जिस सूक्त कथन ने मुझे सर्वाधिक प्रभावित किया वह है – “नए सपने देखने के लिए सुस्ता लेना बहुत ज़रूरी है, बिना सोए सुस्ताए हम सुनहरे सपने नहीं देख सकते”।

अगर दो पंक्तियों में कहा जाए तो कथानक, भाषा, पात्र, उत्कर्ष आदि की दृष्टि से यह एक सफल उपन्यास है और अंग्रेजी परस्त समाज को आज निखिल सचान जैसे शिक्षित हिंदी प्रेमी उपन्यासकारों की महती आवश्यकता है।

आप इस पुस्तक को खरीदने के लिए इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं |

AmazonAmazon

دانلود کتاب آشپزی

tinyurlbitlyis.gdv.gdv.htplinkclck.ruulvis.netcutt.lyshrtco.detny.im

65 thoughts on “यूपी 65। निखिल सचान। पुस्तक समीक्षा”

    • Geleneksel diyet danışmanlığı hizmetleri genellikle yüz yüze görüşmelerle sınırlıyken, online diyet hizmetleri daha esnek ve erişilebilir hale geldi. Diyetisyen İrem Çevik, dijital platformlar üzerinden sunduğu online diyet hizmetleriyle bireylerin sağlıklı beslenme alışkanlıkları edinmelerine yardımcı oluyor.

      Reply
  1. 662809 518377Oh my goodness! a fantastic post dude. Thank you Even so I will be experiencing problem with ur rss . Dont know why Can not subscribe to it. Will there be any person acquiring identical rss dilemma? Anybody who knows kindly respond. Thnkx 887783

    Reply
    • Saç dökülmesini yenmek, daha sağlıklı, daha doğal saçlara kavuşmanıza yardımcı olmak için son teknoloji ve uzman kadromuzla hizmet sunuyoruz. Türkiye’nin önde gelen saç ekim kliniklerinden biri olarak amacımız sizlere en etkili ve uzun ömürlü sonuçları sunmaktır.

      Reply
  2. 863140 961411An intriguing discussion is worth comment. I believe that you need to write more on this matter, it could not be a taboo subject but typically individuals are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers 227058

    Reply
  3. 958671 844787Greetings! This really is my very first comment here so I just wanted to give a quick shout out and let you know I genuinely enjoy reading through your weblog posts. Can you recommend any other blogs/websites/forums that deal with exactly the same topics? Thank you so a lot! 103851

    Reply
  4. 608250 653584Greetings! This is my initial comment here so I just wanted to give a quick shout out and tell you I genuinely enjoy reading via your weblog posts. Can you recommend any other blogs/websites/forums that deal with exactly the same topics? Thank you so considerably! 673357

    Reply
  5. 917779 697467Hey there, I think your site might be having browser compatibility issues. When I look at your blog in Safari, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, very good blog! 198402

    Reply
  6. 956696 632749Likely to commence a business venture around the refers to disclosing your products and so programs not just to individuals near you, remember, though , to several potential prospects more by way of the www often. earn dollars 387859

    Reply
  7. 13912 971153Beneficial information and excellent style you got here! I want to thank you for sharing your tips and putting the time into the stuff you publish! Excellent function! 206498

    Reply
  8. As stewards of the cosmos, let us gaze upon the stars with wonder and reverence, recognizing that we are but fleeting travelers in the vast expanse of eternity, bound together by the threads of stardust.

    Reply
  9. JpshikenのSAPのC-THR97-2405試験トレーニング資料は豊富な経験を持っているIT専門家が研究したものです。君がSAPのC-THR97-2405問題集を購入したら、私たちは一年間で無料更新サービスを提供することができます。もしSAPのC-THR97-2405問題集は問題があれば、或いは試験に不合格になる場合は、全額返金することを保証いたします。

    Reply
  10. I’m utterly amazed by your article, thank you for sharing it! Thanks to the New 300-425 exam questions fee, I achieved a promotion and salary boost. Now it’s free for all. Best wishes in reaching your career goals!

    Reply
  11. Die Axis CTS Zertifizierungsprüfung stellt eine wichtige Position in der IT-Branche dar, worüber viele IT-Experten sich einig sind. Die Axis CTS (Certified Technology Specialist) Zertifizierungsprüfung zu bestehen ist jedoch nicht einfach. Es erfordert umfangreiche Fachkenntnisse und Erfahrungen, weil die Axis CTS Zertifizierungsprüfung sowieso eine autoritäre Prüfung, die das Niveau der IT-Fachkenntnissen überprüft. Wenn Sie das Axis CTS Zertifikat bekommen, wird Ihre Fähigkeit von den Firmen akzeptiert. Das bedeutet, dass die zielgerichteten Schulungsunterlagen von It-Pruefung sehr wirksam ist. Mit unseren Prüfungsmaterialien können Sie 100% die Prüfung bestehen.

    Reply
  12. Your article was so enlightening, thank you for this wonderful insight. I achieved my promotion and salary raise using this New 350-401 exam objectives pdf. Now it’s free to everyone. Best of luck with your own career advancements!

    Reply
  13. Pass4Test는ISQI CTFL_Syll_4.0인증시험을 아주 쉽게 패스할 수 있도록 도와드리는 사이트입니다. Pass4Test의 엘리트한 전문가가 끈임 없는 노력으로 최고의ISQI CTFL_Syll_4.0자료를 만들었습니다. 이 자료로 여러분은 100%ISQI의CTFL_Syll_4.0인증시험을 패스할 수 있으며, Pass4Test을 선택함으로 성공을 선택한 것입니다. Pass4Test가 제공하는 시험가이드로 효과적인 학습으로 많은 분들이 모두 인증시험을 패스하였습니다. 이건 모두 Pass4Test 인증시험덤프로 공부하였기 때문입니다. 그 중ISQI CTFL_Syll_4.0인증시험을 패스한 분들도 모두 Pass4Test인증시험덤프를 사용하였기 때문입니다.

    Reply
  14. 当社の製品で使用されているテストソフトウェアは、Windowsの306-300学習教材に最適です。これにより、コンピューターで最高の学習スタイルを楽しむことができます。また、306-300認定ガイドでは、最新の科学技術を使用して、権威ある研究材料ネットワーク学習の新しい要件を満たしています。従来の学習方法とは異なり、306-300学習教材の大きな利点は、ユーザーが学習計画を柔軟に調整できることです。 306-300テスト問題の新しいデザインが、ユーザーの学習をより面白く、カラフルにすることを願っています。

    Reply
  15. 当社の製品は、実践と記憶に値する専門知識の蓄積です。一緒に参加して、お客様のニーズに合わせてSenior-Internal-Corrosion-Technologistガイドクイズの成功に貢献する多くの専門家がいます。 Senior-Internal-Corrosion-Technologistトレーニング準備のすべての内容は、素人にfされているのではなく、この分野のエリートによって作成されています。弊社の優秀なヘルパーによる効率に魅了された数万人の受験者を引き付けたリーズナブルな価格に沿ってみましょう。難しい難問は、Senior-Internal-Corrosion-Technologistクイズガイドで解決します。

    Reply
  16. 現在の社会で人材があちこちいます。IT領域でも同じです。コンピュータの普及につれて、パソコンを使えない人がほとんどいなくなります。ですから、IT業界で勤めているあなたはプレッシャーを感じていませんか。学歴はどんなに高くてもあなたの実力を代表できません。学歴はただ踏み台だけで、あなたの地位を確保できる礎は実力です。IT職員としているあなたがどうやって自分自身の実力を養うのですか。IT認定試験を受験するのは一つの良い方法です。C_THR70_2404試験を通して、あなたは新しいスキルをマスターすることができるだけでなく、C_THR70_2404認証資格を取得して自分の高い能力を証明することもできます。最近、SAP C_THR70_2404試験の認証資格がとても人気があるようになりましたが、受験したいですか。

    Reply
  17. This is a stellar article, thank you for sharing it with us. This is the C1000-058 exam question test that helped me achieve a promotion and raise. It’s available to you for free today, and I wish you success in reaching your career goals.

    Reply
  18. 경쟁이 치열한 IT업계에서 굳굳한 자신만의 자리를 찾으려면 국제적으로 인정받는 IT자격증 취득은 너무나도 필요합니다. Microsoft인증 DP-900-KR시험은 IT인사들중에서 뜨거운 인기를 누리고 있습니다. Pass4Test는 IT인증시험에 대비한 시험전 공부자료를 제공해드리는 전문적인 사이트입니다.한방에 쉽게Microsoft인증 DP-900-KR시험에서 고득점으로 패스하고 싶다면Pass4Test의Microsoft인증 DP-900-KR덤프를 선택하세요.저렴한 가격에 비해 너무나도 높은 시험적중율과 시험패스율, 언제나 여러분을 위해 최선을 다하는Pass4Test가 되겠습니다.

    Reply

Leave a Comment