द गर्ल विद गोल्डन थॉट्स । आशुतोष जोगिया । पुस्तक समीक्षा

The Girl with Golden Thoughts Ashutosh Jogia द गर्ल विद गोल्डन थॉट्स

कहानी: 3.5/5
पात्र: 3.5/5

लेखन
शैली: 3/5
उत्कर्ष: 4/5
मनोरंजन: 3.5/5

आशुतोष जोगिया हिंदी उपन्यास के क्षेत्र में एक नया नाम है। इसीलिए उनका संक्षिप्त परिचय देना आवश्यक हो जाता है। जोगिया जी पेशे से डॉक्टर हैं और गुजरात के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं। आपके माता-पिता भी डॉक्टर हैं और जहाँ तक पुस्तकों को पढ़ने का प्रश्न है , वे अंग्रेजी की अपेक्षा हिंदी और गुजरती में पुस्तकें पढ़ना पसंद करते हैं। इसीलिए हिंदी में उपन्यास लिखने की प्रेरणा भी आपको अपने माता-पिता से प्राप्त हुई है |

इसके अतिरिक्त ख्याति प्राप्त उपन्यासकार चेतन भगत, दुर्जोय दत्ता, प्रीती शेनॉय, और सवि शर्मा की हिंदी में अनुदित रचनाओं को पढ़कर उन्होंने यह निश्चय किया कि वह भी हिंदी में उपन्यास लिखेंगे । ‘द गर्ल विद गोल्डन थॉट्स’ से पहले वह तीन अंग्रेजी उपन्यासों की रचना कर चुके हैं। जिनमें से दो آسیا-बुक के रूप में उपलब्ध है। उनका यह हिंदी उपन्यास सन २०१९ में प्रकाशित हुआ और अब यह किंडल (آسیا-बुक) पर भी उपलब्ध है।

कथानक की दृष्टि से यदि देखा जाये तो यह एक विशुद्ध प्रेम कथा है। परन्तु उपन्यास के बहुत बड़े अंश में भारतीय राजनीति और मीडिया की काली तस्वीर को दर्शाया गया है। यह उपन्यास आई.आई.टी, दिल्ली के तीन होनहार छात्रों अलीशा खंडेलवाल, व्योम खुराना, और भास्कर मेहरा को केंद्र में रखकर लिखा गया है । जो मूलतः राजनगर के निवासी हैं। तीनो ही धनी व्यावसायिक परिवारों से सम्बन्ध रखते हैं। ये तीनों साथ-साथ पले-बढ़े हैं और परस्पर घनिष्ठ मित्र हैं। इनकी मित्रता ऐसी है कि ये एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तत्पर रहते हैं।

उपन्यास का प्रारम्भ कॉलेज की परीक्षाओं की समाप्ति से होता है। लगभग सभी विद्यार्थियों को विभिन्न नामचीन कंपनियों में प्लेसमेंट मिल चुके हैं पर इन तीनों मित्रों को इसकी कोई चिंता नहीं है क्योंकि ये नौकरी न करके अपने-अपने पैतृक व्यवसायों को आगे बढ़ाने की इच्छा रखते हैं।

सभी विद्यार्थी घर वापसी की तैयारी में जुट गए हैं। व्योम और भास्कर भी अपने गृह नगर पहुँच गए हैं जबकि अलीशा दिल्ली में ही रुकी हुई है। स्टेशन पर उतरते ही व्योम का ड्राइवर उसे लेने आता है पर उसके घर ना ले जाकर अलीशा के घर ले जाता है। जहाँ अलीशा और व्योम दोनों के पिता उसका स्वागत करते हैं तथा उसे चुनाव लड़ने का प्रस्ताव देकर अचंभित कर देते हैं।

पहले तो व्योम इसके लिए तैयार नहीं होता परन्तु यह समझाने पर की यह चुनाव उसे जीत के लिए नहीं बल्कि हारने के लिए लड़ाया जा रहा है तो वह सभी के दबाव और अलीशा की सहमति के सामने विवश होकर चुनाव लड़ने को तैयार हो जाता है।

इसके बाद तीनों मित्र एक ग्रुप के साथ शिमला ट्रिप पर जाते हैं जहाँ रास्ते में इनकी भेंट निर्जरा नामक युवती से होती है। तीनों ही उसकी विद्वतापूर्ण बातों और आकर्षक व्यक्तित्व से प्रभावित होते हैं। निर्जरा की बातें सुनकर भास्कर और व्योम को लगता है कि इस युवती के विचार उस लेखिका से मेल खाते हैं जो ‘द गर्ल विद गोल्डन थॉट्स’ के नाम से एक कॉलम लिखती है। अनेक प्रयासों और घटनाओं के फलस्वरूप चारों में मित्रता हो जाती है और ट्रिप समाप्त होने के बाद सभी राजनगर लौट आते हैं।

तदुपरांत घटनाक्रम में बड़ी तेज़ी से परिवर्तन होता है जो कहानी को आगे बढ़ाने में सहायक है। उपन्यास के मध्यभाग में उपन्यासकार ने राजनीतिक उठा-पठक और बिकाऊ मीडिया का जिस सूक्ष्मता से चित्रण किया है उससे यही लगता है कि उपन्यासकार की इन विषयों पर पकड़ बहुत मज़बूत है।परन्तु इन वर्णनों का एक कमज़ोर पक्ष यह भी है कि इनके विस्तार ने उपन्यास को बोझिल और उबाऊ बना दिया है और ऐसा प्रतीत होता है कि लेखक अपने मूल कथ्य से भटक गया है।

बारहवें अध्याय से कहानी थोड़ी गति पकड़ती हुई दिखाई देती है। इस अध्याय में उपन्यास के चौथे महत्वपूर्ण पात्र निर्जरा का बचपन , उसका व्यक्तित्व और उसके माता-पिता का परिचय प्रस्तुत किया गया है। जैसे-जैसे कथा आगे बढ़ती है अनेक रोचक और रहस्यमयी घटनाएं घटित होती हैं और उपन्यासकार उत्तरोत्तर अपने मूल विषय पर अग्रसर होता दिखाई देता है तथा अंततः चरमोत्कर्ष तक सफलतापूर्वक पहुंच जाता है।

उपन्यास का कथानक एक नयी दृष्टि और नए विषय को लेकर रचा गया है। यह एक ऐसा उपन्यास है जिसमें जीवन एक सीधी – सादी सपाट सड़क पर चलता हुआ दिखाई देता है। यदि थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव हैं तो वे प्रेम को लेकर ही हैं। उपन्यास का अंत सुखद है।

जहाँ तक भाषा का प्रश्न है – भाषा शिक्षित और अभिजात्य वर्ग में प्रयुक्त की जाने वाली हिंदी है। जिसमें उर्दू और अंग्रेजी के ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया है जो हमारी हिंदी भाषा में ऐसे घुल-मिल गए हैं जैसे वे हिंदी शब्द ही हों। भाषा कसी हुई सीधी सरल आम बोलचाल की भाषा है। बहुप्रचलित मुहावरों का समावेश उपन्यास की भाषा में स्वतः हो गया है। ये मुहावरें भाषा की सौंदर्य वृद्धि के साथ-साथ भावों और विचारों की अभिव्यक्ति में भी सहायक बन गए हैं। आ बैल मुझे मार, दूर की कौड़ी, शंका के बीज बोना, मुँह पर बारह बजना आदि कुछ ऐसे ही मुहावरे हैं।

इतनी विशेषताओं के बाद भी ‘द गर्ल विद गोल्डन थॉट्स’ की भाषा में अनेक व्याकरणिक त्रुटियां दिखाई देती हैं। इनमें सबसे बड़ी त्रुटि मात्राओं की है। जैसे – तुने(तूने), चीढ़(चिढ़), जाहीर (जाहिर), पिती(पीती) आदि। इसके अतिरिक्त वचन और लिंग संबंधी दोष भी भाषा को कमज़ोर बना देते हैं। परन्तु यह एक ऐसे उपन्यासकार की भाषा है जिसकी हिंदी की अपेक्षा अंग्रेजी पर पकड़ अधिक मज़बूत है। अतः इन दोषों को कुशल संपादन द्वारा सुधारा जा सकता है।

पात्रों की दृष्टि से यह एक सफल उपन्यास है क्योंकि इसमें केवल चार मुख्य पात्र हैं। और इन्हीं के इर्द-गिर्द सम्पूर्ण कथानक को बुना गया है। इस कारण पाठक को कहीं किसी दुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है। उपन्यास का शीर्षक जिज्ञासा उत्पन्न करता है और चरम तक पहुँचते-पहुँचते इसकी सार्थकता भी सिद्ध कर देता है। संक्षेप में यही कहा जा सकता है कि यह उपन्यास, जो प्रेम और मित्रता पर आधारित है युवा वर्ग में लोकप्रियता प्राप्त करने में समर्थ है। थोड़ी बहुत गलतियाँ हैं जिन्हे आसानी से सुधारा जा सकता है। डॉ आशुतोष जोगिया जिन्होंने अंग्रेजी के स्थान पर यह उपन्यास हिंदी में लिखा, बधाई के पात्र हैं। ऐसे ही नए कलेवर और नए विषयों पर हिंदी में लिखे उनके अन्य उपन्यासों की भी प्रतीक्षा रहेगी।

دانلود کتاب آشپزی

tinyurlrebrandlybitlyis.gdv.gdv.htplinku.nuclck.ruulvis.netcutt.lyshrtco.detny.im

53 thoughts on “द गर्ल विद गोल्डन थॉट्स । आशुतोष जोगिया । पुस्तक समीक्षा”

  1. 59307 608488Wow, incredible blog format! How lengthy have you been blogging for? you make running a weblog glance simple. The full glance of your web site is great, as smartly the content material material! 440093

    Reply
  2. 218457 190776Wow! This could be one certain of the most valuable blogs Weve ever arrive across on this subject. Basically Excellent. Im also an expert in this subject therefore I can recognize your effort. 835903

    Reply
  3. 39959 982455Hello! I just now would like to supply a massive thumbs up for any wonderful information you can have here within this post. We are coming back to your weblog post for further soon. 759384

    Reply
  4. 953638 321631Hey, you used to write great, but the last several posts have been kinda boringK I miss your great writings. Past few posts are just a bit out of track! come on! 489891

    Reply
  5. 370954 895303Sewing Machines […]any time to read or go to the content or perhaps internet web sites we certainly have associated with[…] 24364

    Reply
  6. 824360 192241Fairly uncommon. Is likely to appreciate it for folks who consist of community forums or anything, internet internet site theme . a tones way for the client to communicate. Outstanding job.. 952943

    Reply
  7. 60234 725850Spot on with this write-up, I really suppose this internet website needs rather far more consideration. most likely be once a lot more to learn significantly much more, thanks for that info. 72628

    Reply
  8. In the symphony of existence, let us harmonize our perspectives, for within the cacophony lies the beauty of diverse thought, each note a unique melody enriching the grand composition of life.

    Reply
  9. द गर्ल विद गोल्डन थॉट्स किताब ने मेरा दिमाग खोल दिया है। इस किताब से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. मैं इसे कम से कम एक बार पढ़ने की सलाह देता हूं।

    Reply
  10. D-SF-A-24学習教材は、EMC専門資格試験に100%合格することを保証します。 PassTestのD-SF-A-24ガイドトレントの品質に自信を持っています。 D-SF-A-24トレーニングブレインダンプの合格率は98%から100%です。 D-SF-A-24練習問題に完全に頼ることができます。 優れた品質を確認するためのD-SF-A-24学習準備の無料デモがあります。 D-SF-A-24試験問題を無料でダウンロードする限り、問題に満足し、Dell Security Foundations Achievement試験に簡単に合格します。

    Reply
  11. 他の人はあちこちでMicrosoft SC-100試験資料を探しているとき、あなたはすでに勉強中で、準備階段でライバルに先立ちます。また、我々Topexamは量豊かのMicrosoft SC-100試験資料を提供しますし、ソフト版であなたにMicrosoft SC-100試験の最も現実的な環境をシミュレートさせます。勉強中で、何の質問があると、メールで我々はあなたのためにすぐ解決します。心配はありませんし、一心不乱に試験復習に取り組んでいます。

    Reply
  12. 21世紀の情報時代の到着に伴い、HuaweiのH12-821_V1.0試験の認定はIT業種で不可欠な認定になっています。初心者にしても、サラリーマンにしても、Jpexamは君のために特別なHuaweiのH12-821_V1.0問題集を提供します。君は他の人の一半の努力で、同じHuaweiのH12-821_V1.0認定試験を簡単に合格できます。Jpexamはあなたと一緒に君のITの夢を叶えるために頑張ります。まだなにを待っていますか。

    Reply
  13. Pass4Test ist eine professionelle Website, die den Kandidaten Trainingsmaterialien bietet. Außerdem ist Pass4Test eine gute Wahl für Sie, die C-S4CFI-2408 Zertifizierungsprüfung erfolgreich abzulegen. Pass4Test bietet Prüfungsmaterialien für die C-S4CFI-2408 Zertifizierung, so dass die IT-Fachlute ihr Wissen konsolidieren könnn. Pass4Test stellt den an der SAP C-S4CFI-2408 Zertifizierungsprüfung Teilnehmenden Kandidaten die neuesten und genauen Prüfungsfragen und Antworten zur Verfügung.

    Reply
  14. GIAC인증 GWEB시험은 등록하였는데 시험준비는 아직이라구요? GIAC인증 GWEB시험일이 다가오고 있는데 공부를 하지 않아 두려워 하고 계시는 분들은 이 글을 보는 순간 시험패스에 자신을 가지게 될것입니다. 시험준비 시간이 적다고 하여 패스할수 없는건 아닙니다. DumpTOP의GIAC인증 GWEB덤프와의 근사한 만남이GIAC인증 GWEB패스에 화이팅을 불러드립니다. 덤프에 있는 문제만 공부하면 되기에 시험일이 며칠뒤라도 시험패스는 문제없습니다. 더는 공부하지 않은 자신을 원망하지 마시고 결단성있게DumpTOP의GIAC인증 GWEB덤프로 시험패스에 고고싱하세요.

    Reply

Leave a Comment